Sunday, November 19, 2017

वजन कम करना है तो लें हाई प्रोटीन डाइट- "Sex Health Gyan"




वजन कम करना है तो लें हाई प्रोटीन डाइट- रिसर्च

1/4 डाइट फूड की बात की जाए, तो अक्सर डाइटिशियन हाई प्रोटीन फूड खाने
की सलाह देते हैं। लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में कुछ चौंकाने वाला खुलासा
हुआ है।

ये भी पढ़ें- इन 3 गलतफहमियों की वजह से स्मार्ट नहीं हो पा रहीं लड़कियां
2/4 इम्पिरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने एक शोध में पाया कि हाई प्रोटीन 
फूड आपको बार-बार भूख लगने की आदत को कम करता है, जिससे मोटापे पर नियंत्रण
 रखने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें- रोज सुबह खाएं किशमिशहर तरह की समस्या होगी दूर
3/4 फेनिलएलनिन नाम का एक डाइटरी प्रोटीन कम्पोनेंट, जो कि हाई प्रोटीन फूड में
पाया जाता है, यह भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन उत्सर्जित करता है। इस शोध
के दौरान शोधकर्ताओं ने एक चूहे को फेनिलएलनिन के डोज देकर उसके दिमाग की
गतिविधियों और भूख की आदतों का ब्योरा रखा।
4/4 शोध के परिणाम में पाया गया कि चूहे की खुराक दस फीसदी तक कम हो गई।
साथ ही मस्तिष्क का वह हिस्सा, जो भूख पर नियंत्रण रखता है, में भी अमीनो एसिड
की सक्रियता बढ़ गई।








Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: