Tuesday, November 21, 2017

आपके घर के आंगन में है हर बीमारी का इलाज जरूर पढ़ें! " Sex health Gyan"

             
sex health gyan

        नमस्कार दोस्तों! आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरे इस नए आर्टिकल पर। सबसे पहले मैं आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं मेरी पिछली आर्टिकल को इतना अच्छा रिस्पांस देने के लिए। दोस्तों आप लोग इसी तरह मेरी आर्टिकल को पढ़ते रहिए और मैं आपके लिए नई नई जानकारियां लाता रहूंगा तो चलिए शुरू करते हैं...

आज का आर्टिकल भी बहुत अच्छे विषय के ऊपर है जिसका नाम है आपके घर के आंगन में हरबीमारी का इलाज। आपको लग रहा होगा कि कैसे? तो चलिए मैं आपको बताता हूं।आपके घर के आंगन में या कहें आसपास में ऐसे गुणकारी पेड़ पौधे होते हैं जिनके द्वारा आप लगभग सभी छोटी मोटी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं

पहला है दूब घास आप सभी लोग जानते हैं दूब घास का हमारे हिंदू धर्म में कितना महत्व है भगवान गणेश की पूजा बगैर दूब घास के नहीं होती है।
sex health gyan

अगर कहां जाए की दूब घास जानवर तो खाते ही हैं मनुष्यों के लिए भी यह लाभकारी होती है तो गलत नहीं होगा क्योंकि इसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट काफी मात्रा में पाया जाता है साथ ही इसमें और भी आयुर्वेदिक गुण होते हैं।
दूब घास में फ्लेवोनाँइड पाया जाता है जो कि सर्दी खांसी और बलगम को ठीक कर सकता है अगर आप कुछ मात्रा में कोपल दूब घास का खाने में प्रतिदिन प्रयोग करते हैं।
इतिहास में इसका एक उदाहरण है कि महाराणा प्रताप ने भी विपरीत परिस्थितियों में जरूरत पड़ने पर दूब घास की रोटी खाई थी यानी दूब घास को खाया जा सकता है।

दूसरा है एलोवेरा यानी ग्वारपाठादोस्तों आप सभी लोग जानते हैं एलोवेरा का आयुर्वेद में क्या महत्व है। एलोवेरा का गूदा औषधि के समान होता है इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है।
sex health gyan

अगर किसी को सर्दी जुकाम हो जाए तो 5 ग्राम शहद को 5 ग्राम एलोवेरा के रस के साथ लें सर्दी जुकाम खांसी ठीक हो जाएगी।

तीसरा है नीम के पत्ते
नीम के पेड़ को कौन नहीं जानता हर कहीं दिख जाएगा। नीम के पेड़ की लगभग सभी चीजों का आयुर्वेद में उपयोग किया जाता है जैसे पत्तियां, फलफूल, गुठली, छाल इत्यादि।
sex health gyan

सबसे ज्यादा नीम का उपयोग उसके एंटीसेप्टिक गुण के कारण किया जाता है जो बहुत सी बीमारियों और परेशानियों को दूर करता है। नीम की दातुन, नीम का तेल, और कीटनाशक के तौर पर नीम हर जगह उपयोग किया जाता है।
नीम की पत्तियों को जलाकर उसका धुआँ करने से मच्छरों से बचा जा सकता है और अगर आप सर्दियों में नीम की कोमल पत्तियों को खाते हैं तो आप सर्दी जुकाम से बच सकते हैं

चौथा है तुलसी के पत्ते
तुलसी का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही आयुर्वेद में भी है। तुलसी आपको हर घर के आंगन में मिल जाएगी।
sex health gyan
अगर आप रोज खाली पेट तुलसी की पांच पत्तियों को खाते हैं तो आप सर्दी जुकाम और बलगम से छुटकारा पा सकते हैं। मैं तो लगभग रोज अपनी चाय में भी तुलसी का प्रयोग करता हूं आप भी ऐसे ही इसका प्रयोग कर सकते हैं।

पांचवा है करी पत्ता
करी पत्ता का सबसे ज्यादा प्रयोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है हर कोई जानता है कि सांभर बगैर करी पत्ते के नहीं बन सकता।
sex health gyan

सौ ग्राम करी पत्ते में 66.3 प्रतिशत नमी, 6.1 प्रतिशत प्रोटीन, 1% वसा,16 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 6.4 प्रतिशत फाइबर और 4.2 प्रतिशत मिनरल पाया जाता है।और अगर सर्दियों की बात करें तो बलगम को निकालने के लिए यह बहुत ही कारगर है, आप एक चम्मच शहद और एक चम्मच करी पत्ते का रस मिलाकर पिएं बलगम से जरूर आपको आराम मिलेगा।


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: