Sunday, December 17, 2017

हस्तमैथुन: फायदा, नुक्सान और अफवाहें | Hastmaithun | Masturbation in Hindi

हस्तमैथुन: फायदा, नुक्सान और अफवाहें 

hastmaithun ke nuksan in Hindi masturbation

Masturbation Facts & Myths in Hindi

हस्तमैथुन से जुड़ी भ्रांतियां व सही जानकारी 

मतलब ज्यादातर young people masturbation या हस्तमैथुन को नुकसानदायक या harmful ही समझते हैं।
लेकिन क्या ऐसा सोचना सही है?  क्या इसके सिर्फ नुकसान हैं या कोई फायदा भी है? और ऐसे ही तमाम प्रश्न उनके दिमाग में आते हैं। आज इस लेख के माध्यम से मेरा प्रयास होगा कि जिनके मन में भी इस तरह के questions आते हैं, मैं उनकी जिज्ञासा को शांत कर पाऊं। तो आइये  हम इसके बारे में detail में जानते हैं:


Q 1: Masturbation (pronounced as-मास्टबेशन) या हस्तमैथुन क्या होता है और इसे कैसे करते हैं?

हस्तमैथुन जिसे बोलचाल की भाषा में hand practice या मुठ मारना भी कहते हैं; खुद से अपने शरीर के अंगों को छू कर सेक्स की उत्तेजना अनुभव करना का एक तरीका है, जिसमे अकसर व्यक्ति orgasm, ejaculation या climax तक पहुँच जाता है, यानि उसका sperm उसके penis (लिंग) या vagina ( योनी) से बाहर निकल आता है।
पुरुष आमतौर पर ऐसा अपने erected penis को हाथ में लेकर उसे आगे-पीछे करते हैं जब तक कि वे क्लाइमेक्स तक ना पहुँच जाएं जबकि महिलाएं अपनी उँगलियों से वैजाइना को छू कर ये काम करती हैं।
हस्तमैथुन या masturbate करने से पहले किसी उत्तेजक फोटो या विडियो को देखना या बस यूँही कुछ बेहद सेक्सी imagine करके अपने sexual parts को उत्तेजित करना भी इसका एक हिस्सा है।

Q 2: लोग हस्तमैथुन क्यों करते हैं?

बिना real sex किये सेक्स का मजा लेने के लिए। कुछ लोग जिनके पार्टनर सेक्स के लिए available नहीं होते या willing नहीं होते वे भी masturbate करके अपनी sexual desires को शांत करते हैं। And of course, जो लोग अपना sperm donate करना चाहते हैं या अपने स्पर्म की infertility testing कराना चाहते हैं वे भी हस्तमैथुन करते हैं।

Q 3: लोग कहाँ हस्तमैथुन करते हैं?

ये कोई निश्चित नहीं है, और person to person differ करता है। हालांकि, Boys अधिकतर टॉयलेट में जाकर और girls बिस्तर पर लेटे-लेटे masturbate करती हैं।

Q 4: क्या हस्तमैथुन करने से कोई महिला गर्भवती हो सकती है?

नहीं।

Q 5: क्या इससे कोई Sexually Transmitted Disease या यौन रोग होने का खतरा होता है?

नहीं।

Q 6: कब से शुरू हो जाता है हस्तमैथुन करना?

लड़के लड़कियों दोने के लिए ये generally, ये teenage, यानि 13 से 19 वर्ष के बीच शुरू हो जाता है. कुछ cases में ये इससे पहले भी शुरू हो सकता है?

Q 7: और लोग किस उम्र तक masturbate करते हैं?

जब तक वे ऐसा कर पाते है, लगभग सारी उम्र…even in old age.

Q 8: क्या हस्तमैथुन करने वाले virgin नहीं रह जाते?

ऐसा नहीं है, आप तब तक विर्जिन रहते हैं जब तक आप किसी के साथ sexual intercourse नहीं करते।

Q 9: क्या हस्तमैथुन करना एक normal बात है?

हमारे समाज में कुछ लोग इसे बुरा मानते हैं लेकिन अगर इससे जुड़ी नैतिकता को एक तरफ रख दिया जाए तो हस्तमैथुन करने में कोई बुराई नहीं है। बल्कि हम इसे इस एंगल से भी देख सकते हैं कि अगर प्रकृति ने सेक्सुअल प्लेजर का ये तरीका नहीं बनाया होता तो समाज में कई तरह की आपराधिक समस्याएं पैदा हो सकती थीं।
हाँ, हस्तमैथुन को तब एक समस्या माना जाता है जब कोई हद से अधिक इसे करने लगता है और दिन भर इसी के बारे में सोचता है। और यदि ये काम कोई पब्लिकली करता है तो भी ये एक प्रॉब्लम है।

Q 10: क्या किसी सूरत में हस्तमैथुन करना नुकसानदायक हो सकता है? ( Hastmaithun ke Nukasan in Hindi )

जी हाँ, जैसा कि हम जानते हैं कि कुछ cultures में इसे पाप की नज़र से देखा जाता है, ऐसे में अगर कोई guilt feeling के साथ हस्तमैथुन करता है तो उसे तनाव हो सकता है।
महिलाओं के केस में masturbate करने के लिए यदि dildo (डिल्डो- penis shaped ऑब्जेक्ट) या vibrator का प्रयोग करते समय असावधानी हो जाए तो चोट पहुँच सकती है।

Q 11: मैं एक लड़की हूँ। क्या masturbate करने से मेरी Hymen ( झिल्ली) फट सकती है?

हाय्मेन एक पतली सी झिल्ली होती है जो जवान लड़कियों में vaginal opening को कवर करती है। सेक्सुअल एक्टिविटी की वजह से ये फट जाती है धीरे-धीरे पतली हो जाती है। कई बार ये इतनी लचीली हो जाती है कि पेनिस के हिसाब से खुद को stretch कर लेती है।  यादी आप masturbate करने के लिए अपनी वेजाइना में कुछ डालती हैं तब आपका hymen कहीं-कहीं से फट सकता है।
Q 12: लेकिन हाय्मेन फटने का मतलब कि मैं विर्जिन नहीं रही?
ये एक बहुत बड़ा myth है। आप अपनी virginity तभी loose करती हैं जब कोई पुरुष आपके साथ sexual intercourse या सम्भोग करता है। बहुत सी लड़कियां hymen होते हुए भी विर्जिन नहीं होतीं और बहुत सी लड़कियां hymen नहीं होते हुए भी virgin होती हैं।
तो ये तो हुए कुछ सवाल-जवाब, जो आपको hastmaithun ke nuksan faayde के बारे में  जानकारी देते हैं। आइये अब हम हस्तमैथुन से जुड़े कुछ MYTHS देख लेते हैं:

 Masturbation Myths in Hindi

Myth 1: हस्तमैथुन करने से मेरे sperms ख़त्म हो जायेंगे और मैं कभी बाप या माँ नहीं बन पाऊंगा/ पाउंगी?

गलत। हमारी बॉडी में sperms लगातार produce होते रहते हैं, और हस्तमैथुन करने से ख़त्म नहीं होते।

Myth 2: Masturbate करने से बाल सफ़ेद होते हैं, या ग्रोथ रुक जाती है, तबियत खराब हो जाती है, इत्यादि।

किसी भी अध्यन में ये बातें सामने नहीं आयीं हैं। अतः ये बस भ्रांतियां भर ही हैं। इसके उलट माना जाता है कि हस्तमैथुन करने के कुछ benefits हैं, जैसे कि इसे करने से तनाव कम होता है और सर दर्द या अनिद्रा की समस्याएं दूर होती हैं।
लेकिन जैसा कि universal truth है – “ Excess of anything is bad यानि किसी भी चीज की अति ठीक नहीं होती”, masturbation की भी अति नहीं करनी चाहिए…आमतौर पे दिन में १ से २ बार तक हस्तमैथुन करना नार्मल है.
Myth 3: लड़कियां masturbate नहीं करतीं
करती हैं, हाँ, उतना नहीं जितना लड़के करते हैं और ऐसा किसी moral values की वजह से नहीं, बस उनके body की needs different होती हैं; इसलिए।

Myth 4: शादीशुदा लोग हस्तमैथुन नहीं करते।

ऐसा बिलकुल नहीं है, married लोग भी masturbate करते हैं। हाँ, ये ज़रूर है कि यदि males proper intercourse करने वाले हैं तो उससे पहले हस्तमैथुन करना उनकी performance  degrade कर सकता है।

Myth 7: जो लोग हस्तमैथुन करते हैं वे गंदे होते हैं।

🙂 तब तो 99% लोग गंदे ही माने जाएं!

Myth 8: Masturbation करने से शारीरिक हो जाती है।

ऐसा नहीं है। Actually, ये so called Sexologist और वैद्य-हकीमों, जो शीघ्र पतन और मर्दाना कमजोरी के नाम पर पैसे ऐंठना चाहते हैं द्वारा फैलाई गयी झूठी बात है।
तो दोस्तों हमने देखा कि as such  हस्तमैथुन के नुकसान ( hastmaithun ke nuksan) नहीं हैं  और इसीलिए आपको इसे रोकने के उपाय (hastmaithun rokne ke upay) करने की कोई ज़रुरत नहीं है। अगर आप हस्तमैथुन करते हैं तो आप करोड़ों लोगों की तरह एक normal इंसान हैं, आपको न guilty feel करने की ज़रुरत है और ना ही इसे लेकर अपने health की चिंता करने की ज़रुरत है.


Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. Masturbation have bad effects in our sex life. It can be cured naturally and safely. I suggest herbal treatment which is both safe and effective.visit
    http://www.hashmidawakhana.org/seks-max-power-for-over-masturbation.html

    ReplyDelete