Tuesday, January 16, 2018

शादी की पहली रात दूल्हे को इस वजह से दूध पिलाया जाता है


आज आपको शादी से जुड़े कुछ खास बात के बारे में बताऊंगा आप सभी जानते हो की भारत में शादी किसी भी त्यौहार से कम नहीं होती है. जब भी किसी की भी शादी होती है  तो घर के सभी लोग इस तैयारी में लग जाते है और इसे सम्पन करने में लग जाते है और शादी के बाद दूल्हा दुल्हन के लिए वो खास रात आ जाती है जो जनकी पहली रात भी होती है एक साथ.

शादी के पहले रात में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही थोड़ा बेचैन और साथ ही खुश भी होते है और दूल्हा दुल्हन बहुत ही उत्सुक भी हो जाते है और इसलिए दूल्हे को शादी की पहली रात में दूध भी पिलाया जाता है. लेकिन दूध पिलाने की वजह है।आपको बताऊंगा दूध पिलाने की असली वजह है ये -

क्यूंकि दूध हिचकिचाहट को भगा देता है 
आप सभी जानते है की शादी की पहली रात को दूल्हा-दुल्हन संबंध बनाते है और इस सम्बन्ध बनाने से पहले वो बहुत ज्यादा ही शरमाते है , तो हिचक का होना स्वाभाविक होता है, इससे बचने के लिए दूल्हा को दूध पिलाया जाता है की दूध हिचक को ख़तम करता है , इसमें मौजूद तत्व हिचकिचाहट को दूर करते है।क्यूंकि शरीर की ऊर्जा बढ़ाता है और शक्ति को बढ़ा देता है . आप सभी जानते हो की दूध में कार्बोहाइड्रेट होता है जो की हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है जो कोशिकाओं को ऊर्जा पहुंचाने का कार्य करता है। कार्बोहाइड्रेट आपके दिमाग और शरीर को गतिशील बनाएं रखता हैं जिसकी वजह से ये शादी की रात को पिलाया जाता है की दूल्हे की शरीर की ऊर्जा बढ़ जाए संबंध को बनाने के लिए ।इससे हार्मोन में सुधार भी होता है आप सभी जानते हो की दूध में मौजूद प्रोटीन की मदद से टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्रोजन नामक हार्मोन बनते हैं और इसकी मदद से दूल्हे में इसकी मात्रा को बढ़ाया जा सकता है । इसलिए, दूल्‍हे को दूध और बादाम का प्रोटीन से भरा मिश्रण दिया जाता है।आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो पर क्लिक करें।

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: